ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक (Mominul Haque) कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने मंगलवार को मोमिनुल के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की।
बांग्लादेश के इस बल्लेबाज में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपनी जांच कराई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य डॉक्टर देबाशीष ने मीडिया को जानकारी दी है कि मोमिनुल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देबाशीष ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'मोमिनुल कोरोना से संक्रमित हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।' इस बीच मोमिनुल ने कहा, 'मुझे जांच की रिपोर्ट के बारे में कल पता चला और उसके बाद से मैं घर में आइसोलेशन में हूं। संक्रमण के बहुत ज्यादा लक्षण नहीं हैं। मुझे केवल हल्का बुखार है।'
मोमिनुल के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके आगामी बंगबंधु टी-20 टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संदेह की स्थिति हो गई है। यह टूर्नामेंट नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। (वार्ता)