Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजनीतिक अस्थिरता के बीच बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे पर संशय

हमें फॉलो करें राजनीतिक अस्थिरता के बीच बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे पर संशय

WD Sports Desk

, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (15:27 IST)
Bangladesh Violence : बांग्लादेश की सीनियर पुरुष टीम की पाकिस्तान के खिलाफ 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर संदेह के बादल छाए हैं क्योंकि बांग्लादेश में मौजूदा नागरिक अशांति के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
 
बांग्लादेश की सीनियर टीम को रावलपिंडी (21-25 अगस्त) और कराची (30 अगस्त-3 सितंबर) में दो टेस्ट खेलने हैं लेकिन मौजूदा परिदृश्य में राष्ट्रीय टीम के लिए यात्रा करना मुश्किल हो सकता है।
यहां तक ​​कि बांग्लादेश ‘ए’ टीम का पाकिस्तान दौरा भी संदिग्ध है। पूर्व टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक को पाकिस्तान शाहीन (ए) के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में बांग्लादेश ‘ए’ के लिए खेलना था।

webdunia

 
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सूत्र ने बताया कि पीसीबी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को यह प्रस्ताव भी दिया है कि उनकी टेस्ट टीम को जल्द से जल्द रावलपिंडी लाया जाए जिससे कि श्रृंखला का आयोजन सुनिश्चित हो।

webdunia

 
सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने उनके खिलाड़ियों की अतिरिक्त दिनों के लिए मेजबानी करने और टेस्ट मैचों से पहले रावलपिंडी में उन्हें सभी प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने की पेशकश की है लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।’’  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुश्ती में आखिरकार खुशखबरी, यह भारतीय पुरुष पहलवान 10-0 से जीता