बांग्लादेशी क्रिकेटर ने फैन को पीटा, भुगतनी होगी सजा

Webdunia
शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (00:01 IST)
ढाका। बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान प्रथम श्रेणी क्रिकेट लीग मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे प्रशंसक के शोर मचाने से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने उसे जमकर पीट दिया। इस घटना को खुद रिजर्व अंपायर ने देखा, जिसके बाद क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


गत सप्ताह राजशाही में चल रहे प्रथम श्रेणी राजशाही डिवीज़न नेशनल क्रिकेट लीग और ढाका मेट्रोपोलिस के बीच चल रहे मैच के दौरान यह घटना घटी। रिपोर्ट के अनुसार खेल के दूसरे दिन एक समर्थक शब्बीर का नाम लेकर चिल्ला रहा था कि शब्बीर ने पारी समाप्त होने के बाद मैदानी अंपायर से मैदान से बाहर जाने की इजाजत ली और पीछे से जाकर उस युवा प्रशंसक की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि खुद रिजर्व अंपायर ने इस घटना को देखा और मैच रेफरी से इसकी शिकायत की, जिन्होंने बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के संचालन समिति के अध्यक्ष अकरम खान को इसकी जानकारी दी। शब्बीर पर इस मामले में लेवल-4 का आरोप लगा है।

सूत्रों के अनुसार जब शब्बीर को तीसरे दिन जांच के लिए बुलाया गया, तब शब्बीर मैच रेफरी शौकातूर रहमान के साथ भी काफी आक्रामक पेश आ रहे थे। अनुशासनात्मक समिति के उपाध्यक्ष शेख सोहेल ने कहा कि शब्बीर पर इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद पांच लाख टका या छह हजार डॉलर के जुर्माने के साथ कई मैचों का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

बांग्लादेशी बल्लेबाज शब्बीर को इससे पहले भी कई बार अपने व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। उन पर वर्ष 2016 में बीसीबी ने 14 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख