chhat puja

98 रनों की शानदार पारी खेलकर अजिंक्य रहाणे ने बड़ौदा को पहुंचाया फाइनल में

बड़ौदा को छह विकेट से हराकर मुम्बई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में

WD Sports Desk
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (15:15 IST)
अजिंक्य रहाणे (98) और कप्तान श्रेयस अय्यर (46) की तूफानी पारियों की बदौलत मुंबई ने शुक्रवार को हुये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

बड़ौदा के 158 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई का पहला विकेट पृथ्वी शॉ (आठ) के रूप में गिरा। शॉ को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। उस समय मुंबई का स्कोर मात्र 30 रन था। जीत की ओर बढ़ रही मुम्बई को 13वें ओवर में अतीत शेठ ने कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर बड़ौदा को दूसरी सफलता दिलाई। श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (46) रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 56 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से (98) रनों की पारी खेली। रहाणे को अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत ने 17वें ओवर में आउट किया। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हुये। मुम्बई ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। सूर्यांश शेगड़े ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई।

भानु पनिया (दो), हार्दिक पंड्या (पांच), विष्णु सोलंकी(छह) और अतीत शेठ 14 गेंदों में (22) रन बनाकर आउट हुये। शिवालिक शर्मा ने 24 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 36) रनों की पारी खेली। महेश पिठिया (छह) रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई की ओर से सूर्यांश शेगड़े ने दो विकेट लिये। मोहित अवस्थी, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, तनुष कोटियान और अथर्व अंकोलेकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख