BCCI ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताया, आंध्रा के थे बेहतरीन क्रिकेटर

WD Sports Desk
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (17:22 IST)
बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को भारत के पूर्व हरफनमौला सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।अली का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । वह 83 वर्ष के थे।वह हैदराबाद के क्रिकेटरों के स्वर्णिम युग का हिस्सा थे जिसमें मंसूर अली खान पटौदी, एम एल जयसिम्हा और अब्बास अली बेग शामिल थे। उनका अमेरिका में निधन हुआ।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का बुधवार को अमेरिका के कैलिफोनिर्या में निधन हो गया।वह 83 वर्ष के थे। सैयद आबिद अली ने 1967 से 1974 के बीच 29 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए प्रख्यात तेज गेंदबाज को विकेटों के बीच तेज दौड़ के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 54 विकेट लिये। क्रिकेट के मैदान पर उनके सबसे यादगार पलो में से एक ओवल में 1971 में आया जब उन्होंने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए विजयी रन बनाया, इस जीत के चलते भारत को इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल हुई।

उन्होंने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपनी पदार्पण पारी में 55 रन देकर छह विकेट लिये थे जो कि उनके करियर में किसी पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में छह अर्धशतक लगाये।आबिद अली ने रणजी ट्रॉफी में आंध्रप्रदेश की टीम के कोच रहे वहीं वह संयुक्त अरब अमीरात और मालदीव के साथ भी बतौर कोच जुड़े रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख