इंजेक्‍शन लेकर फिट होते हैं भारतीय क्रिकेटर्स, BCCI के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किए बड़े खुलासे

Webdunia
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (00:03 IST)
नई दिल्ली। bcci chief selector chetan sharma sting operation : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (chetan sharma) एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बड़े खुलासे किए हैं। चेतन शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर इंजेक्शन लेते हैं और 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं।

ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहं की लड़ाई थी।
 
बीसीसीआई ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था।
 
चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने जी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में रोहित और कोहली के बीच मनमुटाव पर भी बयान दिया।

शर्मा ने कहा कि नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स देते हैं ताकि उन्हें बड़े टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट माना जा सके।
द्रविड़-विराट की बातचीत का खुलासा : चेतन शर्मा को ज़ी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया है। 
 
बुमराह को लेकर थे मतभेद : भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे। बुमराह अभी टीम से बाहर हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है।
रोहित-कोहली में कोई मनमुटाव नहीं : स्टिंग में शर्मा ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच कोई मनमुटाव है। चेतन ने कहा कि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। इनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है। 
 
बीसीसीआई लेगा एक्शन : पता चला है कि बीसीसीआई इस मामले पर गौर कर रहा है क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ता अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है।
 
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे।

प्रश्न यह उठता है कि क्या टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वन-डे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख