Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BCCI Elections : राज्य प्रतिनिधियों के नामांकन की समय सीमा 4 अक्टूबर तक बढ़ाई

हमें फॉलो करें BCCI Elections : राज्य प्रतिनिधियों के नामांकन की समय सीमा 4 अक्टूबर तक बढ़ाई
, गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (20:59 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई के निर्वाचन अधिकारी एन गोपाल स्वामी ने बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में राज्य प्रतिनिधियों के नामांकन की समय सीमा गुरुवार को 4 अक्टूबर तय की। 
ALSO READ: खटाई में पड़ी भारत-पाकिस्तान वन-डे सीरीज, BCCI को सरकार के जवाब का इंतजार 
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक मुंबई में 23 अक्टूबर को होनी है और इसी दौरान बोर्ड के चुनाव भी होंगे। इससे पहले चुनाव 22 अक्टूबर को होने थे लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कारण इन्हें एक दिन टाल दिया गया। 
ALSO READ: BCCI के 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव अब 23 अक्टूबर को होंगे 
गोपाल स्वामी ने बीसीसीआई चुनावों की समय सूची जारी की जिसके अनुसार मसौदा मतदाता सूची 4 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी होगी। अंतिम मतदाता सूची 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 
ALSO READ: दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में घुसने को लेकर BCCI से बिना शर्त मांगी माफी 
बीसीसीआई चुनावों के लिए नामांकन 11, 12 और 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिए जा सकते हैं। आवेदन की समीक्षा 15 अक्टूबर को होगी और इसी दिन वैध नामांकित उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी। 
ALSO READ: बिना परमिशन ड्रेसिंग रूम में घुसे दिनेश कार्तिक, BCCI ने जारी किया नोटिस 
23 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के पूर्व चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी। राज्य संघों को 4 अक्टूबर तक अपने चुनाव कराने होंगे। इस समय सीमा को भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति पहले ही दो बार बढ़ा चुकी है। 

बीसीसीआई के चुनावों के साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। सीओए जनवरी 2017 से भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहे हैं और उन्हें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढा समिति द्वारा सुझाए प्रशासनिक सुधारों को लागू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होंगे : रहाणे