बीसीसीआई अवॉर्डों का बहिष्कार करेगा कर्नाटक

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (19:13 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) 8 मार्च को यहां होने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अवॉर्डों और मंसूर अली खां पटौदी मेमोरियल लेक्चर का बहिष्कार करेगा। 
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने पिछले सप्ताह ही 5वें पटौदी लेक्चर और पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए राज्य क्रिकेट संघों को आमंत्रित किया था। ई-मेल से भेजे गए इस निमंत्रण के अंतिम पैरा में लिखा गया था कि कृपया ध्यान दें कि प्रशासकों की समिति के अनुसार इस कार्यक्रम में केवल वही पदाधिकारी हिस्सा ले सकेंगे, जो उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार इसमें शामिल होने के योग्य हैं। 
 
केएससीए ने इस प्रतिबंध को शर्मनाक बताते हुए समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। केसीएसए ने बोर्ड को भेजे अपने जवाब में कहा है कि दूसरे टेस्ट की समाप्ति की संध्या पर होने वाले पुरस्कार समारोह में वह भाग नहीं लेगा। केएससीए यह विरोध जताने वाला पहला राज्य क्रिकेट संघ है। 
 
कर्नाटक संघ ने कहा है कि वह कार्यक्रम में भाग लेने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। इतनी शर्तों और प्रतिबंध के साथ इस निमंत्रण को स्वीकार करना क्रिकेट समुदाय का अपमान है। संघ ने प्रशासकों की समिति पर उन लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया जिन्होंने दशकों तक क्रिकेट की सेवा की। संघ ने कहा कि हमें निमंत्रण के आखिरी पैरा पर सख्त आपत्ति है। 3 दिनों में यह दूसरी बार है जब प्रशासकों की समिति से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख