IPL हो या फिर दक्षिण अफ्रीका दौरा, इस साल कोरोना और उसके वैरियंट के साथ खेलती दिखी भारतीय क्रिकेट बोर्ड

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (13:06 IST)
कोरोनावायरस के ओमीक्रोन वैरियंट के संक्रमण के बीच भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बोर्ड पुष्टि कर चुका है। ऐसा माना जा रहा था कि यह दौरा टल सकता है लेकिन गांगुली और शाह की जोड़ी ने इसे एक हफ्ते तक टाल दिया।

ऐसा लग रहा है कि इस साल बीसीसीआई कोरोना वायरस और उसके वैरिएंट के साथ खेलती आयी है।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुआ आईपीेएल

पिछले साल कोरोना वायरस की पहली लहर के बीच आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। लेकिन इस साल आईपीएल 2021 9 अप्रैल से भारत में शुरु हुआ। कुछ समय तक मुंबई और चेन्नई के मैदानों में मुकाबले चले। इस दौरान देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई।

आईपीएल में 2 दिन के भीतर जब 3 क्रिकेटर कोरोना संक्रमित पाए गए तब बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर भी पॉजिटिव पाए गए थे।

आईपीएल 2021 का दूसरा भाग फिर हुआ यूएई में

आईपीएल के सिर्फ 28 मैच ही पहले भाग में पूरे हो पाए थे। एक ओर बीसीसीआई पर वित्तीय नुकसान की तलवार लटकी थी दूसरी ओर फैंस की आलोचना। गांगुली और शाह ने बीच का रास्ता निकाला और करीब 2000 करोड़ के नुकसान से बचने के लिए इस टूर्नामेंट के दूसरे भाग का आयोजन 19 सितंबर में फिर से संयुक्त अरब अमीरात में किया।

इस बीच बायो बबल के मद्देनजर आईसीसी ने यह भी फैसला लिया गया कि आईपीएल के ठीक बाद होने वाला टी-20 विश्वकप भी संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा जिसका मेजबान भारत होगा।

दक्षिण अफ्रीका में फैलते ओमीक्रोन के बीच होगी सीरीज

पहले भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मद्देनजर इसे एक हफ्ता आगे बढ़ाया गया। फैलते संक्रमण के बीच यह बात सामने आ रही थी कि यह दौरा रद्द भी हो सकता है।

लेकिन बोर्ड ने इसको सिर्फ 1 हफ्ते टाला। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पहले की गई पुष्टि के मुताबिक दौरे के तहत अब तीन के बजाय दो सीरीज खेली जाएंगी। 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चलने वाले इस दौरे में चार आयोजन स्थलों सेंचुरियन, जोहान्सबर्ग, केप टाउन और पार्ल पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जबकि चार मैचों की टी-20 सीरीज को अगले साल उचित समय पर पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

भारत ए का दौरा सुरक्षित बीता, 3 दिन क्वारंटीन में रहेगी सीनियर टीम

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पूर्व तीन दिन क्वारंटीन से गुजरेगी। समझा जाता है कि दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम के सदस्यों को मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक एक पांच सितारा होटल में रुकने के लिए कहा गया है जिससे बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को पूरा किया जा सके। टीम बुधवार को चार्टर्ड उड़ान से जोहानसबर्ग के लिए रवाना होगी।

भारत को इस दौरे में तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं लेकिन इस समय केवल टेस्ट टीम के सदस्य दक्षिण अफ्रीका की उड़ान भरेंगे जबकि नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवसवाला, हनुमा विहारी और विवेक रामकृष्ण (ट्रेनर ), सभी भारत ए टीम के सदस्य जिन्होंने ब्लूमफोंटेन में तीन मैचों की सीरीज खेली थी दक्षिण अफ्रीका में ही रुक गए हैं। ये खिलाड़ी या तो दौरा करने वाली टीम के सदस्य हैं या फिर वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल हैं।

भारत ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा बिना किसी घटना के रहा था जिसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सदस्यों को ऐसे देश का दौरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जो कोविड 19 के नए और खतरनाक प्रारूप से जूझ रहा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी भारतीय टीम को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसम्बर से जोहानसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा।

इस बीच भारत ए के सदस्य मुंबई में उतरने के बजाये सीधे अहमदाबाद रवाना हो गए ताकि महाराष्ट्र के सख्त क्वारंटीन प्रोटोकॉल से बच सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख