मिनी आईपीएल से क्रिकेटरों में रहेगा यह खतरा

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (17:54 IST)
मेलबोर्न। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जहां एक ओर सितंबर में मिनी आईपीएल कराने की योजना बना रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमैन का मानना है कि इस तरह का टूर्नामेंट शामिल करने से खिलाड़ियों के बर्नआउट का खतरा बढ़ जाएगा।
लेहमैन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की है कि जो खिलाड़ी खेल के तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, उन पर से बोझ को कम किया जाए वरना ये अत्यधिक क्रिकेट खेलने (बर्नआउट) के शिकार हो जाएंगे।
 
उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा कि यदि सबकुछ इसी तरह चलता रहा और खिलाड़ी आईपीएल भी खेलते रहे तो पूरी संभावना है कि वे चोटों और थकावट के शिकार हो जाएंगे।
 
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने स्टीवन स्मिथ और मिशेल मार्श का हवाला दिया, जो आईपीएल-9 सत्र में क्रमश: कलाई और हैमस्ट्रिंग चोटों के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गए थे तथा यदि आप 2 साल की अवधि को देखें तो हमारे सभी खिलाड़ियों को किसी न किसी आईपीएल से वापस लौटना पड़ा।
 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने हाल के अपने कार्यक्रम में तब्दीली की थी जिसका फायदा उठाकर आईपीएल सितंबर में एक मिनी टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रहा है, लेकिन लेहमैन मानते हैं कि ऐसे टूर्नामेंट से खिलाड़ियों में थकावट और बढ़ेगी। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख