अब ड्रोन से क्रिकेट मैच दिखाएगा बोर्ड! BCCI को मिली मंजूरी

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (21:27 IST)
नई दिल्ली:नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को देश में इस साल होने वाले क्रिकेट मैचों की लाइव एरियल सिनेमेटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की सशर्त अनुमति दे दी है।
 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने सोमवार को कहा कि देश में ड्रोन पारिस्थितिक तंत्र तेजी से उभर रहा है। कृषि, स्वास्थ्य देखभाल और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा रहा है। बीसीसीआई को क्रिकेट मैचों में लाइव एरियल सिनेमेटोग्राफी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को मंजूरी देना देश में ड्रोन के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को क्रिकेटों मैचों में ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करने से पहले स्थानीय प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों से मंजूरी लेनी होगी।
 
दुबे ने कहा कि ड्रोन नियम 2021 को लेकर कानून मंत्रालय के साथ अंतिम चरण की चर्चा जारी है। इसे मार्च 2021 तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई और मैसर्स क्यूडिच ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से क्रिकेट मैच के दौरान उसे रेमोटली पाइलेटिड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएसएस) का उपयोग करने की मंजूरी दिए जाने का आग्रह किया था।

दुबे ने बताया, ‘‘हमारे देश में ‘ड्रोन इकोसिस्टम’ का तेजी से विस्तार हो रहा है। कृषि, खनन, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से लेकर खेल और मनोरंजन क्षेत्र में इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘देश में ड्रोन के वाणिज्यिक इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के उद्देश्यों के तहत यह अनुमति प्रदान की गयी है।’’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

IPL 2025 Mega Auction में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजरें

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

अगला लेख