Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2021 : BCCI ने जारी किया दूसरे चरण का पूरा Schedule, 19 सितंबर को आमने-सामने होंगे रोहित और धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2021 : BCCI ने जारी किया दूसरे चरण का पूरा Schedule, 19 सितंबर को आमने-सामने होंगे रोहित और धोनी
, रविवार, 25 जुलाई 2021 (20:10 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में जब बहाल होगी तो 19 सितंबर को दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद मई में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

टूर्नामेंट 19 सितंबर को बहाल होगा और फाइनल 15 अक्टूबर को खेल जाएगा। इसके दो दिन बाद आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होगा।

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘’हां, हमें अभी बीसीसीआई का ईमेल मिला है और 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियन्स से होगी। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को होगा जबकि एलिमिनेटर 11 अक्तूबर को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।‘’
पता चला है कि यूएई में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर लागू होने वाले पृथकवास और स्वास्थ्य नियम आईपीएल टीमों पर भी लागू होंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन एक बार भी खाली स्टेडियम में होना लगभग तय है, कम से कम शुरुआती मुकाबले खाली स्टेडियम में ही होंगे। टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाने हैं।

भारतीय टीम के सदस्य और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी 15 सितंबर को चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से दुबई पहुंचेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs SL : पहले T20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला