Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्‍ट्र के चिपलून में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ की चपेट में पूरा शहर

-वेबदुनिया मराठी टीम

हमें फॉलो करें महाराष्‍ट्र के चिपलून में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ की चपेट में पूरा शहर
, गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (14:09 IST)
मुख्य बिंदु
  • महाराष्‍ट्र के चिपलून में बारिश का कहर
  • चिपलून शहर बाढ़ की चपेट में
  • बाजार पूरी तरह पानी में डूबे, सड़कें नदी में तब्दील
  • रहवासी इलाकों में घरों में पानी भरा, वाहन डूबे
चिपलून। महाराष्ट्र के चिपलून शहर में बुधवार को भारी बारिश की वजह से हाहाकार मच गया। पूरा शहर बाढ़ की चपेट में आ गया। बाजार पानी में डूब गए, सड़कें नदी में तब्दील हो गए।
 
रत्नागिरी जिले के चिपलून शहर में रहवासी इलाकों में पानी भर गया। कई वाहन पानी में पूरी तरह डूब गए। लोगों के बचाव के NDRF दल तैनात किए गए हैं।   
 
चिपलून के पुराना बस स्टैंड, चिंचनाका मार्कंडी, मुरादपुर रोड आदि इलाकों में जल तांडव का हाल नजर आ रहा है। भारी बारिश की वजह से आम जनता को भी राहत नहीं मिल पा रही है।
 
webdunia
ठाणे और पालघर में भी बुरा हाल :  महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले में पूरी रात हुई तेज बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही। भीषण बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, कुछ स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और कुछ गांव पूरी तरह डूब गए। कसारा घाट के पास उंबरमाली स्टेशन पर रेल की पटरियां तथा प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया। घाट खंड में पत्थर गिरने की घटनाएं भी हुईं। ट्रेन सेवाएं फिलहाल निलंबत हैं।
 
webdunia
इन शहरों में भारी बारिश की आशंका : मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के बीड, नांदेड़, लातूर, परभणी, जालना, हिंगोली, पुणे, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जैसे शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘पांच पैसे’ में ‘फ्री बि‍रयानी का ऑफर’, दुकानदार को पड़ा महंगा, शटर बंद कर भागा!