बीसीसीआई का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा भारत

Webdunia
रविवार, 7 मई 2017 (13:35 IST)
नई दिल्ली। सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई ने रविवार को अपनी आम सभा की विशेष बैठक में इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के प्रतिनिधित्व को स्वीकृति दे दी।
 
यह भी फैसला किया गया कि आईसीसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी जैसा कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने निर्देश दिया था। एक जून से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन अगले 48 घंटों में किया जाएगा।
 
एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'यह सर्वसम्मत फैसला था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। इस मामले में हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जौहरी आईसीसी के साथ बातचीत करेंगे।'
 
पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने स्काइप के जरिये बैठक में हिस्सा लिया लेकिन सामान्य रूख परखने के बाद वह टूर्नामेंट से हटने पर बोलने से बचे। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख