कोच पद के लिए ​हिंदी भाषा अनिवार्य नहीं : बोर्ड

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2016 (21:31 IST)
नई दिल्ली। ​भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के प्रमुख कोच पद के लिए  विज्ञापन निकालने के एक दिन बाद ही स्पष्ट किया कि इसके लिए दावेदारों को हिंदी भाषा का ज्ञान होना वांछित तो है लेकिन अनिवार्य नहीं है। 
     
   
भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित की गई है जिसके लिए बोर्ड ने बुधवार शाम को यह विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया था। बीसीसीआई ने आवेदन करने के लिए नौ शर्तें भी रखी हैं। बोर्ड की अहम शर्त यह है कि आवेदक ने आईसीसी के सदस्य देश की टीम, प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी टीम की सफल कोचिंग की हो।
         
बीसीसीआई ने गुरूवार को एक बयान जारी कर साफ किया कि उसकी शर्तों में शर्त संख्या छह के लिए  वह साफ करना चाहता है कि यह अनिवार्य नहीं है। बोर्ड के सचिव अजय शिर्के ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि विज्ञापन में दिए गए  बिंदुओं में छठे बिंदू के अनुसार पुरूष सीनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के दावेदार के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अनिवार्य है लेकिन दावेदार के लिए  भारतीय भाषा का ज्ञान वांछित तो है परंतु अनिवार्य नहीं है।
           
शिर्के ने कहा कि बोर्ड चाहता है कि टीम का मुख्य कोच संवाद करने में निपुण हो ताकि खिलाड़ियों तक अपने संदेश को ठीक तरह से पहुंचा सके। टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अनुबंध मार्च में ट्वंटी-20 विश्वकप के बाद से समाप्त हो चुके हैं। 
 
बांगड़ को हालांकि जून में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का प्रमुख कोच बनाया गया है। अंडर-19 और भारत-ए टीम के साथ काम कर चुके अभय शर्मा को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

अगला लेख