शुभमन ने बताया पंत का विकेट गलत समय गिरा, स्टोक्स बोले अब सिर्फ सोऊंगा

आज सुबह काफी आश्वस्त थे, बस एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी: गिल

WD Sports Desk
सोमवार, 14 जुलाई 2025 (22:47 IST)
ENGvsIND भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को यहां लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद कहा कि उन्हें टीम के प्रदर्शन पर गर्व और मैच के अंतिम दिन टीम जीत को लेकर काफी आश्वस्त थी।इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 58 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन गिल ने कहा कि लक्ष्य काफी बड़ा नहीं था और उन्हें सिर्फ एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो नहीं हो सकी।

स्टोक्स ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वह अब कुछ दिन आराम करन चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दो बहुत अच्छी टीमें आमने-सामने हैं। झूठ नहीं बोलूंगा, चार दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहता हूं।’’तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आज से ठीक छह साल पहले 2019 में इसी लार्ड्स मैदान पर एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में सुपर ओवर फेंका था और चार साल से अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए सोमवार को उन्होंने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की जीत में एक बार फिर अहम भूमिका निभाई।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘हां, यही एक वजह थी कि मैं आज सुबह मैंने जोफ (आर्चर) के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। आज से छह साल पहले उसने अहम भूमिका निभाई थी और मुझे लग रहा था कि वह कुछ खास करेगा और मैच का रुख पलट देगा। थोड़ी चर्चा हुई, ब्राइडन (कार्स) का स्पैल कमाल का था लेकिन मुझे लग रहा था कि जोफ वापसी के अपने पहले मैच में कुछ खास करेगा। हर बार जब उसके नाम की घोषणा होती है तो मैदान में हलचल मच जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ बहुत ही बुरे दौर से गुजरा हूं, लेकिन अगर अपने देश को टेस्ट मैच में जीत दिलाने से आपको खुशी नहीं मिलती तो मुझे नहीं पता कि किस चीज से मिलती है। बशीर का आखिरी विकेट लेना तो मानो नियती थी। एक सच्चा योद्धा।’’

स्टोक्स ने मैच में अपनी भूमिका पर कहा, ‘‘जो दांव पर लगा था उसे लेकर कल मैं पूरी तरह से पस्त था। लेकिन मैच दांव पर था इसलिए मुझे कोई नहीं रोक सकता था। मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे मैच को प्रभावित करने के चार मौके मिलते हैं और अगर एक भी चीज ठीक से काम नहीं करती... तो मैं और रन बनाना चाहता हूं, लेकिन आपके पास किसी भी चीज की चिंता करने का मौका नहीं है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख