बेन स्टोक्स के बारे में बड़ा खुलासा, विश्व कप के 'सुपर ओवर' से पहले लिया था ‘सिगरेट ब्रेक’

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (20:25 IST)
क्राइस्टचर्च। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि उन्होंने 2019 के आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 'सुपर ओवर' से ठीक पहले ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था। यह मैच न्यूजीलैंड हार गया था और इंग्लैंड पहली बार विश्व चैम्पियन बना था।
 
इंग्लैंड की विश्व कप जीत से संबंधित एक नई किताब सामने आई है, जिसमें खुलासा किया गया है कि बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिये ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था।
 
इंग्लैंड ने ठीक एक साल पहले न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती के आधार पर हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। फाइनल मैच 'टाई' रहा था और इसके बाद 'सुपर ओवर' भी बराबरी पर छूटा था।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरे होने पर एक किताब ‘ मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंग्लैंड राइज़ ऑफ़ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलीऐशन टु ग्लोरी’ में खुलासा किया गया है कि लॉर्ड्‍स में उस दिन स्टोक्स कैसे दबाव में थे।
 
निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स द्वारा लिखी गई किताब के कुछ अंश स्टफ.सीओ.एनजेड में प्रकाशित हुए हैं जिसके अनुसार, ‘सुपर ओवर से पहले 27,000 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में और हर तरफ लगी कैमरों की नजर के बीच एकांत ढूंढना मुश्किल था।’

इसमें कहा गया है, ‘लेकिन बेन स्टोक्स कई बार लॉर्ड्‍स में खेल चुके थे और इसके चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे। जब इयोन मोर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तो तब स्टोक्स ने अपने लिए शांति के कुछ पल निकाले।’
 
 
किताब के अनुसार, ‘वह धूल और पसीने से लथपथ थे। उन्होंने तनाव भरे क्षणों में 2 घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। स्टोक्स ने क्या किया? वह वापस इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गए और शॉवर लेने के लिए चले गए। वहां उन्होंने सिगरेट जलाई और कुछ मिनट शांति से बिताए।’
 
स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिए 'मैन आफ द मैच' चुना गया। उन्होंने सुपर ओवर में भी 8 रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड यादगार जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख