बेन स्टोक्स ने जनवरी से शराब को नहीं लगाया हाथ, इस बीमारी से उबरने के लिए छोड़ी बुरी आदत

WD Sports Desk
सोमवार, 19 मई 2025 (15:30 IST)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज के लिए तैयार होने के प्रयास में अपने पैर की मांसपेशियों की चोट के रिहैबिलिटेशन के दौरान शराब पीना छोड़ दिया है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी।
 
तैंतीस वर्षीय स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे।


 
स्टोक्स ने ‘अनटैप्ड पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ?’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘(मैंने सोचा) ‘हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है?’ इससे कोई मदद नहीं मिलती।’’
 
स्टोक्स ने कहा, ‘‘फिर मैंने सोचा कि मैं जो करता हूं मुझे उसे बदलना होगा।’’
 
स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) में पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान वह फिर से चोटिल हो गए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है। मैंने खुद से कहा, ‘जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं’।’’  (भाषा)

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे से पहले जायसवाल को A टीम में चुना गया, अभिमन्यु को मिली कप्तानी
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख