बेन स्टोक्स ने लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक, भारत सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा

Webdunia
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:39 IST)
दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है। परिणामस्वरूप अब वह भारत के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे। यकीनन ये इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन स्टोक्स ने अपनी मानसिक स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने के लिए ये फैसला लिया है। साथ ही वह अपनी उंगली की इंजरी को आराम देना चाहते हैं।

अभी पिछली बार बेन स्टोक्स पाकिस्तान के सामने एक्शन में नजर आए थे। दरअसल, पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम पर कोरोना वायरस ने धावा बोल दिया था, जिसके बाद ईसीबी ने पूरी तरह से युवाओं से सजी एक नई टीम बनाई थी और उसकी कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी थी।

स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से मात दी थी। फिर खेली गई टी20आई सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन अब स्टोक्स का भारत के सामने ना होना जहां, एक ओर इंग्लैंड को खलने वाला है, तो वहीं भारतीय टीम इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगी। बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी और पहला मैच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

स्टोक्स ने अभी तक कुल 71 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 आई मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 71 टेस्ट में 4631 रन, 101 एकदिवसीय में 2871 और 34 टी20 आई में 442 रन देखने को मिले हैं और वह तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 256 विकेट भी चटकाए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख