इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2022 (17:25 IST)
लंदन: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और शीर्ष ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे।

पिछले  साल आकस्मक तौर पर उनको कप्तानी सौंपी गई और पाकिस्तान को उन्होंने 3-0 से हरा दिया। हालांकि कुछ समय से वह वनडे क्रिकेट में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।रविवार को भारत के खिलाफ हुए मैच में भी वह हार्दिक पांड्या की एक शॉर्ट गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।

स्टोक्स ने कहा कि वह इस प्रारूप में 100 प्रतिशत योगदान नहीं दे सकते इसलियेे उन्होंने यह “मुश्किल फैसला” लिया है।उन्होंने कहा, “यह फैसला बेहद मुश्किल था लेकिन इतना मुश्किल नहीं था जितना यह महसूस करना था कि मैं इस प्रारूप में अपने टीम के साथियों को अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकता। इंग्लैंड की जर्सी पहनने वाले को टीम के लिये इससे कम कुछ नहीं करना चाहिये।”

तीनों प्रारूपों में खेलना मुश्किल

स्टोक्स ने बताया कि अब तीन प्रारूपों में खेलना उनके लिये बेहद मुश्किल है। न सिर्फ उनका शरीर निरंतर मैचों के कारण उन्हें निराश कर रहा है, बल्कि उनका मानना है कि वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं जो जॉस और टीम के लिये बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि अब समय है कि कोई अन्य खिलाड़ी एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति करे और उनके 11 साल के करियर जैसी बेहतरीन यादें बनाये।स्टोक्स ने कहा, “मैं अपना सब कुछ टेस्ट क्रिकेट को दूंगा। इस फैसले के साथ, मेरा मानना है कि मैं टी20 प्रारूप पर भी ध्यान केंद्रित कर सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं जॉस बटलर, मैथ्यू मॉट, अन्य खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सफलता की कामना करता हूं। हमने पिछले सात सालों में सीमित ओवर क्रिकेट में बड़ी छलांगें लगायी हैं, और भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।”
स्टोक्स ने अपने एकदिवसीय करियर पर नज़र डालते हुए कहा, “मैंने अपने सभी 104 मैचों का आनंद लिया है। मुझे एक और मैच खेलना है, और अपना आखिरी मैच डरहम में अपने घरेलू मैदान में खेलना अद्भुत एहसास है।”

उन्होंने कहा, “हमेशा की तरह इंग्लैंड के प्रशंसक मेरे साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत सकते हैं और सीरीज़ में बढ़त हासिल कर सकते हैं।”

ऐसा रहा वनडे करियर
बेन स्टोक्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में अब तक 104 मैच खेलकर 39.45 की औसत से 2919 रन बनाये हैं। वह एकदिवसीय मैचों में 102 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और 21 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 74 विकेट भी लिये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

अगला लेख