कोहली की तरह शानदार कप्तान साबित होंगे बेन स्टोक्स : नासिर हुसैन

Webdunia
रविवार, 5 जुलाई 2020 (16:09 IST)
मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की नेतृत्वक्षमता की तुलना विराट कोहली के साथ करते हुए कहा है कि यह ऑलराउंडर जो रूट की गैरमौजूदगी में 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम की कमान संभालेगा तो ‘शानदार कप्तान’ साबित होगा।

विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को रूट की जगह कप्तान चुना गया। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट ने छुट्टी ली है और वह अपनी पत्नी के साथ हैं।

इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोनावायरस महामारी के कारण ठप पड़ा है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, आमतौर पर बेन स्टोक्स जो करते हैं वह थोड़ा विराट कोहली की तरह हैं। वे जो भी करते हैं उसमें शत-प्रतिशत देते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वे शानदार कप्तान साबित होंगे, हालांकि वे अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान हैं।उन्होंने कहा, दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर हैं।

कार्यवाहक कप्तान के रूप में मैं उनका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वे शानदार पसंद हैं। वह जो रूट के प्रति भी वफादार हैं।इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट खेलने वाले रूट ने हालांकि कहा कि वे स्टोक्स को अभी पूर्णकालिक कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन यह दीर्घकालिक चीज है, एक ऑलराउंडर के रूप में उन पर काफी जिम्मेदारी है, तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, संभवत: आईपीएल भी होने वाला है, मुझे लगता है कि उन पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको।

रूट ने कहा, वे शानदार कप्तान बन सकते हैं लेकिन भविष्य में वे अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालते हैं तो मैं भविष्य में उन पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख