कई समय से अपनी गेंदबाजी के लिए आलोचना सहने वाले भुवनेश्वर कुमार के लिए रविवार को एक अच्छी खबर आई। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अब भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	अब उनके इस प्रारुप में 85 विकेट हो गए हैं। ना केवल इस विकेट से उन्होंने युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली बल्कि मैच के दृश्टिकोण से भी उन्होंने भारत को बड़ा विकेट दिलवाया। धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन(52 रन)  को उन्होंने केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया।
									
										
								
																	कई मैचों से महंगे साबित हो रहे थे भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप में भारत के सुपर 4 मैचों में हार का अहम कारण बने भुवनेश्वर कुमार का अंतिम ओवर में रन लुटाने का क्रम ऑस्ट्रेलिया से हुए पहले मैच में भी जारी था। तीसरे मैच में भी उन्होंने पहले ओवर में 12 रन दिए थे और फिर दूसरे ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की थी।लेकिन अंतिम ओवर में रन देकर उनका कुल आंकड़ा 3 ओवर में 39 रन हो गया।
									
											
									
			        							
								
																	गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन देने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी उसी गलती को दोहराया था। श्रीलंका के खिलाफ 17 रन देने के बाद मैच में औपचारिकता बची थी।
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही अपने कमाल के प्रदर्शन से भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में सबसे ज्यादा (11) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हों लेकिन हर फैन को पता है कि एशिया कप से बाहर होने में भुवी का एक अहम योगदान था।
									
										
										
								
																	
अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट जरूर लिये लेकिन टीम को उनसे दबाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए जिससे आस्ट्रेलिया 209 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	19वें ओवर में लगातार महंगे साबित हो रहे भुवनेश्वर कुमार ने कुल 4 ओवरों में 52 रन दिए। उनकी अंतिम ओवर की गेंदबाजी से विशेषज्ञ से लेकर फैंस तक चिंता में है।कुछ फैंस ने भुवनेश्वर और उनके 19वें ओवर को लेकर गजब की ट्रोलिंग की थी।