सिडनी वनडे में भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया विकेटों का शतक

Webdunia
शनिवार, 12 जनवरी 2019 (09:53 IST)
सिडनी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले वनडे में पहली सफलता दिलाई। भुवी ने कंगारू कप्तान एरोन फिंच को बोल्ड कर पैवेलियन भेजा।


इस विकेट के साथ ही भुवी भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले 18वें गेंदबाज बन गए। भुवी ने 100वां वनडे विकेट करियर के 96वें मैच में हासिल किया। उन्होंने विकेटों का शतक 37.88 की औसत और 4.97 की इकोनॉमी के साथ हासिल किए हैं।

भुवी का नाम भारत के लिए सबसे धीमी गति से 100 वनडे विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया। इस सूची में पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं।

गांगुली ने करियर के 308वें वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर (268), तीसरे पर युवराज सिंह (266) और चौथे पर टीम के वर्तमान हेड कोच रवि शास्त्री (100) हैं। भुवी इनके बाद पांचवें पायदान पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख