Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बायो सेक्योर बबल: देशी खिलाड़ियों को नहीं था पसंद, विदेशियों को था पसंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें बायो सेक्योर बबल: देशी खिलाड़ियों को नहीं था पसंद, विदेशियों को था पसंद
, मंगलवार, 11 मई 2021 (16:18 IST)
नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस के क्षेत्ररक्षण कोच जेम्स पामेंस ने दावा किया है कि कुछ भारतीय क्रिकेटरों को आईपीएल बायो बबल में प्रतिबंधों में रहना पसंद नहीं आया लेकिन उन्हें बबल बिल्कुल सुरक्षित लगा।
 
उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। आईपीएल में खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद लीग को चार मई को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था।
 
पामेंट ने स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड से कहा ,‘‘ कुछ भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिबंध और दिशा निर्देश पसंद नहीं आ रहे थे। लेकिन हमें बिल्कुल सुरक्षित लगा। हमें एक बार भी नहीं लगा कि बबल में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता हो रहा है।’’
 
न्यूजीलैंड के नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट के पूर्व कोच ने कहा कि लीग रोके जाने से थोड़ा पहले ही वह और मुंबई टीम के खिलाड़ी आशंकित होने लगे थे। उन्होंने कहा ,‘‘ जब टीमों में मामले आने लगे तो हम थोड़ा डर गए और आशंकित भी हो गए थे।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘चेन्नई सुपर किंग्स ने बताया कि उसकी टीम में मामले हैं और हमने उसी सप्ताह चेन्नई से खेला था। मैने ज्यादातर समय आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के साथ बिताया और मैने पाया कि उनकी सोच बदल चुकी थी।’’
 
उन्होंने कहा कि उन्हें हालांकि एक पल को भी ऐसा नहीं लगा कि मुंबई इंडियंस द्वारा टीम होटल में बनाये गए बायो बबल में उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता किया गया।
 
पामेंट ने कहा कि लीग निलंबित होने से पहले उन्हें पता था कि भारत कोरोना संकट से जूझ रहा है और ऐसे में मैच छह शहरों में नहीं कराये जाने चाहिये थे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर मैच सिर्फ मुंबई में होते तो आसानी से हो जाते । लेकिन एक बार मुंबई में मामले बढने के बाद मैदानकर्मियों, अन्य स्टाफ का प्रबंधन मुश्किल हो गया था।’’
 
उन्होंने यह भी कहा कि अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 70000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देना गैर जिम्मेदाराना था और फिर अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ गए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए खुशखबरी! श्रीलंका दौरे के लिए बनाए जा सकते हैं भारतीय टीम के कोच