Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कहां भारतीय महिला क्रिकेट, कहां हम', पाक कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने यह बताया अंतर

हमें फॉलो करें 'कहां भारतीय महिला क्रिकेट, कहां हम', पाक कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने यह बताया अंतर
, सोमवार, 1 अगस्त 2022 (15:13 IST)
बर्मिंघम: पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ का मानना ​​है कि विदेशी लीगों में नियमित रूप से खेलने से भारत के बल्लेबाज़ों को काफ़ी फ़ायदा हुआ है। उनकी टीम के खिलाड़ियों को यह मौक़ा नहीं मिलता।

बिस्माह ने राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को भारत के हाथ मिली आठ विकेट की करारी हार के बाद कहा, "भारतीय खिलाड़ी और बल्लेबाज़ विभिन्न लीग में खेलने के बाद काफ़ी विकसित हुईं हैं। साथ ही उन्होंने आत्मविश्वास भी हासिल किया है। हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है। एक बार जब हमारे खिलाड़ियों को इस तरह के अवसर मिलने लगेंगे तो वे अच्छी तरह से विकसित होंगे और आत्मविश्वासी बनेंगे।"

स्मृति मंधाना , हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, पूनम यादव, ऋचा घोष, राधा यादव और दीप्ति शर्मा 2021-22 में महिला बिग बैश लीग का हिस्सा थीं। हरमनप्रीत और पूजा वस्त्रकर आगामी सत्र का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। स्मृति, हरमनप्रीत, जेमिमाह, शेफ़़ाली और दीप्ति भी पिछले साल 'द हंड्रेड' के उद्घाटन सत्र का हिस्सा थीं।

दूसरी ओर 2019-20 में निदा डार डब्ल्यूबीबीएल में शामिल होने वाली पाकिस्तान की पहली और अब तक एकमात्र खिलाड़ी थीं, जबकि कोई भी पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी द हंड्रेड में शामिल नहीं था। बिस्माह इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान टीम की साथी आलिया रियाज़, डायना बेग, फ़ातिमा सना और पूर्व कप्तान सना मीर के साथ फ़ेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट का हिस्सा थीं बिस्माह ने पावर-हिटिंग पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण के बारे में कहा, "हम मिक्स-एंड-मैच क्रिकेट की शैली के साथ खेल रहे हैं क्योंकि यह टीम की आवश्यकता है। किसी को ऐंकर की भूमिका निभानी होती है और बीच में रहना होता है लेकिन जिन पावर-हिटर्स पर हम भरोसा करते हैं, वे हमारे लिए चीज़ों को अंजाम नहीं दे सके हैं। इस क्षेत्र में हमें काम करना होगा।"

बिस्माह ने महिला PSL के आयोजन पर उम्मीद जताई है, जिसे पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा ने प्रस्तावित किया था। "हम उम्मीद कर रहे हैं कि महिला पीएसएल को लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि यह अमल में लाई जाएगी और हमारी बेंच स्ट्रेंथ मज़बूत होगी।"
इस साल की शुरुआत में महिला विश्व कप के दौरान, बिस्माह की बेटी (फ़ातिमा) फ़ोटोग्राफ़रों और खिलाड़ियों के लिए समान रूप से प्रिय थी। राष्ट्रमंडल खेलों में बिस्माह की भागीदारी संदेह में थी क्योंकि उनकी बेटी को उनके साथ आने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि बाद में पीसीबी ने इसके लिए केस लड़ा और बाद में बिस्माह की मां को उनके साथ आने के लिए अनुमति दी गई, ताकि वह बच्ची की देखभाल कर सकें।

बिस्माह से जब पूछा गया कि क्या फ़ातिमा राष्ट्रमंडल खेलों का आनंद ले रही हैं, तो उन्होंने कहा, "मेरे लिए उसे अपने साथ रखना महत्वपूर्ण था, क्योंकि मैं उसे घर पर नहीं छोड़ सकती थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पीसीबी को श्रेय जाता है। साथ ही बोर्ड के प्रति भी बहुत आभारी हूं। जब भी फ़ातिमा दूसरी टीम के खिलाड़ियों से मिलती है, तो वह (भी) इसका बहुत आनंद लेती है। यह मैनेज करना थोड़ा कठिन है। लेकिन मैं खेलने के लिए उत्सुक हूं और पाकिस्तान की सेवा करना और नेतृत्व करना एक सम्मान की बात मानती हूं। मैं अपनी बेटी के लिए भी समय निकालने का प्रयास कर रही हूं।"(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के लिए खुश खबरी, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर हुई फिट