सबसे महंगा गेंदबाज, चार गेंदों पर लुटाए 92 रन

Webdunia
बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (23:24 IST)
ढाका। इन दिनों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा है। आईपीएल में बल्लेबाजों की धूम है। एक ओवर में बल्लेबाज द्वारा 25 से 30 रन बनाना तो आम बात है, लेकिन अगर कोई गेंदबाज महज 4 गेंदों पर 92 रन दे दे तो इसे आप क्या कहेंगे? यह कारानामा बंगाल क्लब क्रिकेट में एक गेंदबाज ने किया है और गेंदबाज शायद ही यह ओवर कभी अपनी जिंदगी में याद रखना चाहेगा।
 
...और जब गेंदबाज का कारनामा मीडिया की सुर्खियां बन गया तो यह 'खलनायक गेंदबाज' आगे शायद ही मैदान में उतर सके।  4 गेंदों पर 92 रन देने का शर्मनाक प्रदर्शन बांग्लादेश के क्लब क्रिकेट में देखने को मिला। 
 
ढाका में आयोजित सेकंड डिविजन क्रिकेट लीग में लालमाटिया क्लब के गेंदबाज सुजोन महमूद ने ढाका में खेली गई सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग में 80 अतिरिक्त रन दे डाले, जिसमें 65 रन 13 वाइड बॉल से, और 15 रन तीन नो बॉल से दिए। इस अजीबोगरीब कारनामे को उन्होंने एक्जियोम क्रिकेटर्स के खिलाफ सिटी क्लब क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को अंजाम दिया। एक्जियोम के बल्लेबाज 12 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिसमें तीन चौके शामिल थे। यह मैच पूरे 1 घंटा 34 मिनट तक चला।
 
इस तरह से एग्जोम क्रिकेटर्स ने यह मैच केवल 4 गेंदों पर ही 10 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि सुजोन ने ऐसी खराब गेंदबाजी जान-बूझकर की थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालमटिया की टीम 14 ओवर में 88 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख