टेस्ट मैचों में पिचों के धीमी रहने की संभावना : शार्दुल ठाकुर

Webdunia
रविवार, 17 जुलाई 2016 (17:57 IST)
सेंट किट्स। भारत के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में यहां की पिचों के धीमी रहने की संभावना जताई है। 
शार्दुल ने भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि मैंने सीनियर खिलाड़ियों और गेंदबाजों से यहां की पिचों और परिस्थितियों को लेकर बातचीत की है। दोनों अभ्यास मैचों में यहां की पिचें धीमी थीं और ऐसी ही पिचें टेस्ट मैच में भी रहने की उम्मीद हैं। 
 
शार्दुल ने कहा कि गेंदबाजों को पता है कि उन्हें यहां काफी मेहनत करनी होगी। धीमी पिच पर आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। एक गेंदबाज के नाते मेहनत करना मेरा काम है और इसे सभी मैचों के लिए जारी रखने की आवश्यकता है। यह मायने नहीं रखना कि पिचें कैसी हैं। तेज गेंदबाज के रूप में आपको प्रत्येक गेंद पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। 
 
शार्दुल को मुंबई के लिए रणजी सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत 17 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने यहां दूसरे अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में सिर्फ 50 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया। 
 
टेस्ट टीम में चुने जाने के बारे में उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में खेलना हमेशा मेरा सपना रहा है और भारतीय टीम में इतने सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं कि आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है इसलिए मैं यहां काफी कुछ सीखने की कोशिश करूंगा ताकि भविष्य में यह मेरे लिए मददगार साबित हो। 
 
उन्होंने कहा कि मैच की दूसरी पारी में मैंने कुछ बाउंसर भी किए और एक विकेट भी हासिल किया। पहली पारी में विकेट में काफी उछाल था जिसका मैंने इस्तेमाल किया और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाया, जो एक गेंदबाज का प्रमुख हथियार होता है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

अगला लेख