न्यूजीलैंड ने कप्तान मैकुलम को दी विजयी विदाई

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (15:44 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 55 रन से पराजित कर अपने कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम को सोमवार यहां घरेलू मैदान पर उनके करियर के आखिरी मुकाबले में विजयी विदाई दी। मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का आखिरी वनडे मैच खेल रहे कप्तान मैकुलम ने करियर की आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 रन बनाए। अपने कॅरियर का 260वां वनडे मैच खेल रहे 34 वर्षीय मैकुलम ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाकर इस पारी को यादगार बना दिया।
 
इसके साथ ही वह वनडे कॅरियर में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गये। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी की विदाई को यादगार बनाने के लिए पूरी जी जान से खेला और 246 रन का बखूबी बचाव करते हुए मैच और सीरीज अपने नाम की।
 
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था लेकिन कीवी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ही ढेर हो गई। हालांकि फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों मैट हेनरी (तीन विकेट), कोरी एंडरसन (दो विकेट) और इश सोधी (दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को 43.4 ओवर में 191 रन पर ही ढेर कर मैच जीत लिया।
 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 44 रन और छठे नंबर के बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 41 रन की पारियां खेली। डेविड वार्नर 16 रन, कप्तान स्टीवन स्मिथ 21, जार्ज बैली 33 और मैथ्यू वेड 17 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आधी टीम मात्र 38 रन जोडक़र गंवा दी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]