Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, जायसवाल बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर

हमें फॉलो करें ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

WD Sports Desk

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (15:58 IST)
UNI

ICC Rankings Jasprit Bumrah Yashasvi Jaiswal : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी गेंदबाजी स्पैल की बदौलत बुधवार को कैगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को पछाड़कर फिर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Test Bowling Ranking) में शीर्ष पर काबिज हो गए।
 
कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर 8 विकेट झटके जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए खेली जा रही पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे। अब वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रैंकिंग अंक पर पहुंच गए हैं जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रबाडा (872 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड (860 अंक) को पीछे छोड़ दिया।
 
बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट झटके जिससे उन्हें भी तीन पायदान का फायदा हुआ और वह 25वें स्थान पर पहुंच गए।

webdunia
yashasvi jaiswal

 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंचे।

अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का ऊपर की ओर चढ़ना जारी है, उन्होंने अपने 30वें टेस्ट शतक से नौ पायदान के सुधार के साथ 13वां स्थान हासिल किया।
 
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 736 अंक से छठा स्थान कायम रखा है।
 
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हालांकि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे लेकिन उनकी जोड़ी टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 साल बाद आज उस ही मैदान पर उतरे सीन अबॉट, आंखे हुई नम