जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया विकेटों का दोहरा शतक

WD Sports Desk
रविवार, 29 दिसंबर 2024 (11:49 IST)
Jasprit Bumrah 200 Wickets : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है।
 
बुमराह ने लंच के बाद के सत्र में ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की।
 
बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं।
 
हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं। उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है। वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26.45 के औसत से 704 विकेट) और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (21.64 के औसत से 563 विकेट) भी 20 से कम के औसत से विकेट नहीं चटका पाए थे।
 
अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट)।

ALSO READ: नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने बेटे के सपने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के तानों को किया अनसुना
<

MIDDLE STUMP! Jasprit Bumrah gets Sam Konstas with a pearler. #AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/A1BzrcHJB8

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024 >
हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (0) को विकेट के पीछे कैच कराया और उसके बाद एलेक्स केरी (02) का विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम कोंसटास (08) को आउट करके पहला विकेट लिया था।  (भाषा) 


ALSO READ: सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

मैच के बाद कोहली और कोंस्टास की मुस्कुराती हुई तस्वीर देखकर हैरानी नहीं होगी : स्टुअर्ट क्लार्क

कोनेरू हंपी ने रचा इतिहास, दूसरी बार विश्व रेपिड शतरंज खिताब जीता

विराट और रोहित का T20I में हुआ परिकथा अंत, इन बड़े खिलाड़ियों ने भी कहा अलविदा (Video)

सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में

अगला लेख