Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बटलर ने की विश्व कप फाइनल की शर्ट की नीलामी, अस्पताल के लिए जुटाए 65000 पौंड

हमें फॉलो करें बटलर ने की विश्व कप फाइनल की शर्ट की नीलामी, अस्पताल के लिए जुटाए 65000 पौंड

भाषा

, बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (09:57 IST)
लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहली गई शर्ट की नीलामी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 65,000 पौंड (लगभग 60 लाख रुपए) से अधिक की धनराशि जुटाई।
ALSO READ: जोस बटलर ने शर्ट नीलामी के लिए रखी, Corona पीड़ितों का होगा उपचार
बटलर ने यह शर्ट पिछले साल लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल के दौरान पहनी थी। उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई।

इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट करने और मैच में पहले अर्द्धशतक जड़ने वाले बटलर ने 1 सप्ताह पहले ईबे पर यह शर्ट नीलामी के लिए रखी थी। इसकी नीलामी जब मंगलवार को बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं जिसमें विजेता को 65,100 पौंड का भुगतान करना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IOA अध्यक्ष को राष्ट्रीय खेल इस साल के आखिर में होने की उम्मीद