Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covid-19 Positive होने के बावजूद मैच खेलने उतरा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

कोविड-19 पॉजिटिव कैमरून ग्रीन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के साथियों से दूरी बनाए रखी

हमें फॉलो करें Covid-19 Positive होने के बावजूद मैच खेलने उतरा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

WD Sports Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (10:58 IST)
Cameron Green Covid-19 Positive National Anthem AUS vs WI Test : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) Covid ​​​​-19 के लिए Positive Test होने के बावजूद गुरुवार को ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ग्रीन को दूसरे टेस्ट से पहले संक्रामक वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रोटोकॉल के अनुसार, वह मैच में हिस्सा लेने के पात्र थे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) के साथ ग्रीन को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के पहले Covid-19 वायरस का पता चला था। वायरल हो रही तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के लिए कतार में इकट्ठा हुए लेकिन, कैमरून ग्रीन ने अपने साथियों से दूरी बनाए रखी क्योंकि वह अभी भी Covid-19 पॉजिटिव हैं इन्हे मैच के दौरान खिलाडियों से दुरी बनाई रखनी होगी।


इस दौरान उन्हें गेंद पर फुक मारने और पसीना लगाने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि यह ऐसा वायरस है जो छूने से फैलता है। इसके पहले Travis Head भी Covid ​​​​-19 Positive पाए गए थे लेकिन वे अब ठीक हैं। हेड वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती मैच में प्लेयर ऑफ द मैच थे, उन्होंने पहली पारी में 134 गेंदों पर 119 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया