Champions Trophy : भारत की सुरक्षा चिंताओं को नखरे बताया PCB चेयरमैन नकवी ने, दिया यह बयान

BCCI के रुख पर अगर ICC स्पष्टता दे तो बात आगे बढाई जा सकती है: नकवी

WD Sports Desk
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (13:20 IST)
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के इनकार पर उन्हें ICC से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
 
बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई चाहता है कि उसके मैच किसी अन्य देश में कराए जाए।
 
पीसीबी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ (Hybrid Model) को खारिज कर दिया है और आईसीसी से स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं करना चाहता है।

<

Champions Trophy को लेकर Pakistan Cricket Board के चेयरमैन का बड़ा बयान, Hybrid Model के साथ नहीं जाने को तैयार PCB

#Pakistan #BCCI #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/IuBee77Zrp

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) November 18, 2024 >
भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है।
 
नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारत को अगर अपनी टीम पाकिस्तान भेजने को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए और हम उसे दूर करेंगे। मुझे नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न आने का कोई कारण है।’’
 
नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है। उन्होंने बताया कि पीसीबी ने बीसीसीआई के फैसले पर अधिक जानकारी के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आईसीसी से सीधे संपर्क में है और हमें उनसे जवाब का इंतजार है, जिससे हम चीजों को आगे बढ़ा सके।’’
 
नकवी से पूछा गया कि जय शाह (Jay Shah) एक दिसंबर से आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे तो क्या पीसीबी (Pakistan Cricket Board) के लिए चीजें और मुश्किल होगी?
 
उन्होंने कहा, ‘‘ चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं। हर बोर्ड स्वतंत्र है और उसकी अपनी पहचान है। मुझे लगता है कि आईसीसी को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है।’’
 
नकवी इस मौके पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के शहरों को हटाने और हाइब्रिड मॉडल के साथ टूर्नामेंट के आयोजन जैसे सवालों को टाल गये।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यहां स्टेडियम के निर्माण कार्य के बारे में बात करने आया हूं। हमें आईसीसी के जवाब के साथ कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार है। हम समय से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियम के निर्माण को पूरा कर लेंगे।’’ (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जब 1 लाख से ज्यादा भारतीय दर्शकों को चुप कराया 11 कंगारु क्रिकेटरों ने

चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का वनडे कोच बना यह पूर्व तेज गेंदबाज

पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले ट्रेविस हेड, कहा उनके पल होंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं

BGT : क्या पर्थ टेस्ट के बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच विटोरी IPL Mega Auction में हिस्सा लेने के लिए पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ देंगे

अगला लेख