Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत और दीप्ति ने टीम को जीत दिलाई

हमें फॉलो करें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत और दीप्ति ने टीम को जीत दिलाई
, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (01:03 IST)
सूरत। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 43 रन की आक्रामक पारी और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की मात्र 8 रन पर 3 विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले रोमांचक टी-20 मुकाबले में मंगलवार को 11 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
ALSO READ: भारतीय महिला क्रिकेट में वनडे की कप्तान मिताली और टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत होंगी 
भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 19.5 ओवर में 119 रन पर रोककर रोमांचक जीत हासिल की। हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 
ALSO READ: हरमनप्रीत का बड़ा खुलासा, विवादों से परेशान होकर क्रिकेट छोड़ना चाहती थीं 
भारतीय पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 43 रन में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 25 गेंदों पर 3 चौकों के सहारे 19 रन,  दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन, वेदा कृष्णामूर्ति ने 10 रन और तान्या भाटिया ने नाबाद 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनम इस्माइल ने 26 रन पर 3 विकेट और नादिने डी क्लार्क ने 10 रन पर 2 विकेट लिए। 
ALSO READ: मिताली राज और हरमनप्रीत के बीच खिताब की जंग 
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र संघर्ष करने वाली बल्लेबाज मिग्नोन डू प्रीज रही जिन्होंने 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा। डू प्रीज ने आखिरी ओवर में राधा यादव की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन राधा ने वापसी करते हुए चौथी गेंद पर डू प्रीज और 5 गेंद पर एन एमलाबा को आउट कर मेहमान टीम की पारी 119 रन पर समेट दी। दीप्ति ने 8 रन पर 3विकेट, शिखा पांडेय ने 18 रन पर 2 विकेट, पूनम यादव ने 25 रन पर 2 विकेट और राधा यादव ने 29 रन पर 2 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI के 22 अक्टूबर को होने वाले चुनाव अब 23 अक्टूबर को होंगे