पाक स्पिनर ने की रेप में दोस्त की मदद, लड़की ने मदद मांगी तो हंसने लगे!

Webdunia
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (11:53 IST)
कराची:पाकिस्तान के टेस्ट लेग स्पिनर यासिर शाह और उनके दोस्त के खिलाफ एक लड़की के अपहरण, छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लड़की की शिकायत पर लाहौर के शालीमार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मुद्दे पर अभी तक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्राथमिकी में लड़की ने आरोप लगाया है कि यासिर के दोस्त फरहान ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया, उसका वीडियो बनाया और बाद में उसे धमकी दी। लड़की ने आरोप लगाया है कि यासिर शाह ने अपने दोस्त की मदद की और बाद में फरहान ने उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की वह उसके वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

शिकायकर्ता ने मुख्य आरोपी फ़रहान के ऊपर पाकिस्तान पीनल कोड के तहत 292-बी और 292-सी (बाल अश्लीलता) के साथ-साथ 376 (बलात्कार) का मामला दर्ज कराया है। यासिर के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज हुआ है और इसमें उन्हें न सिर्फ़ मुख्य आरोपी का दोस्त बताया गया है बल्कि पीड़िता की चाची जिन्होंने एफ़आईआर दर्ज कराई उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है।14 अगस्त 2021 को इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई है, हालांकि इस केस में अब तक किसी की कोई गिरफ़्तारी की ख़बर नहीं है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, लड़की का कहना है कि जब उसने यासिर से व्हाट्सएप पर मदद की गुहार लगायी तो वह हंसने लगा और उसने उसे चुप रहने को कहा।

लड़की का यह भी दावा है कि जब वह पुलिस के पास गयी तो यासिर ने उसे चुप्पी बनाये रखने के लिये एक फ्लैट और 18 साल तक मासिक खर्च देने की पेशकश की। यासिर उंगली के चोट के कारण हाल में टेस्ट श्रृंखला के लिये बांग्लादेश दौरे पर नहीं गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, "हमने पाया है कि हमारे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स में से एक के ख़िलाफ़ कुछ आरोप लगाए गए हैं। हम फ़िलहाल इस मामले की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और केवल पूर्ण तथ्यों के बाद ही कुछ कह सकेंगे।"

ले चुके हैं सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने के मामले में यासिर दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बन गए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रिमेट के नाम था, जिन्होंने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 15 फरवरी 1936 को यह कीर्तिमान बनाया था और 82 वर्षों से यह रिकॉर्ड उनके नाम था। 
 
इस सूची में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में वर्ष 2016 में यह उपलब्धि दर्ज की थी।

शाह ने अश्विन की ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा था- 'हां, उसने (अश्विन) ने 'गुडलक' कहा है इसलिए मैं इसका शुक्रगुजार हूं। यह बहुत प्रेरणादायी है, जब कोई महान गेंदबाज जो कि 200 विकेट ले चुका है और आपको 'गुडलक' संदेश देता है तो यह सचमुच मेरे लिए प्रेरणादायी है।'
लग चुका है प्रतिबंध

पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन में पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन पर 3 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद यासिर  मार्च में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप 2016 से बाहर हो गए थे।

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट