ICC चेयरमैन जय शाह ने क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों’ पर ले जाने का संकल्प लिया

WD Sports Desk
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (10:38 IST)
ICC Chairman Jay Shah :  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नवनियुक्त चेयरमैन जय शाह ने गुरूवार को खेल की वैश्विक संचालन संस्था के प्रमुख के तौर पर इसके मुख्यालय का पहली बार दौरा करने के बाद क्रिकेट को ‘अभूतपूर्व ऊंचाइयों’ पर ले जाने का संकल्प लिया।
 
अगस्त में निर्विरोध चुने गए 36 वर्षीय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा और पांचवें भारतीय हैं। उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू हुआ।
 
शाह ने चेयरमैन के तौर पर पहली बार दुबई में आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया और इसे प्रेरणादायक बताया।
 
आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में शाह ने कहा, ‘‘मैंने जो देखा उससे मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं मानता हूं कि यह तो बस शुरुआत है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू हो गई है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।’’

<

A great start at the @ICC HQ connecting with my colleagues on the Board and the ICC team. Let the work begin! pic.twitter.com/QgbDoPDdBK

— Jay Shah (@JayShah) December 5, 2024 >
आईसीसी बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद बोलते हुए शाह ने क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा ने आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान किया जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए शुरुआती खाके और रणनीतियों पर चर्चा की।’’
 
शाह ने कहा, ‘‘क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करने वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर मुझे भी उतनी ही खुशी हुई।’’
 
आईसीसी के डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने खेल के लिए शाह के महत्वाकांक्षी ‘विजन’ की सराहना की।
 
ख्वाजा ने कहा, ‘‘बोर्ड की ओर से मैं जय शाह का इस पद पर स्वागत करना चाहता हूं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘शाह की महत्वाकांक्षा और अनुभव आईसीसी और खेल का भविष्य में मार्गदर्शन करने में सहायक होंगे। यह सभी के लिए बहुत ही फलदायक यात्रा रही है और हम सफलता हासिल करने के लिए उनके, सदस्यों और आईसीसी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’
 
शाह ने ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का स्थान लिया जो 2020 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी

घुड़सवारी में घोड़े को एथलीट माना जाए या उपकरण? दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई

संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियां गिना कर भारत के लिए कर रहे राह आसान

जानिए क्यूरेटर ने कैेसी बनाई है तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच (Video)

अगला लेख