चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका!

Webdunia
शनिवार, 17 जून 2017 (17:46 IST)
लंदन। भारत के मुख्य ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले क्षेत्ररक्षण अभ्यास सत्र के दौरान दाएं घुटने में चोट लग गई। हालांकि यह इतनी गंभीर नहीं है।
हालांकि यह इतनी गंभीर नहीं होगी क्योंकि वे 30 मिनट के ब्रेक के बाद फिर से नेट पर गेंदबाजी करने आ गए।
 
अश्विन अन्य सीनियर खिलाड़ियों कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ अपने क्षेत्ररक्षण ड्रिल में मशगूल थे तभी इस गेंदबाज को चोट लग गई। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर कैच दे रहे थे और अश्विन एक कैच को लपकते हुए दाएं घुटने पर पूरे वजन के साथ गिर गए।
 
वे काफी दर्द में दिख रहे थे और अभ्यास छोड़कर चले गए। फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनके पास गए, क्योंकि वे लंगड़ाकर चल रहे थे। उनके घुटने पर बर्फ लगाई गई और उन्हें ब्रेक दिया गया। आधे घंटे के बाद फरहार्ट ने अश्विन को कुछ छोटे कदम चलाए और इसके बाद वह 'नी कैप' पहनकर नेट पर गेंदबाजी करने पहुंच गए। उन्होंने काफी देर तक गेंदबाजी की और वे ज्यादा असहज नहीं दिखे। भारतीय टीम के लिए यह आम नेट सत्र था, जिसमें मुख्य कोच अनिल कुंबले ने हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को अभ्यास कराया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख