चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल में वापसी कर सकते हैं आमिर

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2017 (23:14 IST)
लंदन। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं। आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था।
         
आमिर ने शुक्रवार को ओवल में अपना ट्रेनिंग सत्र पूरा किया और उनके फाइनल मुकाबले में अंतिम एकादश में चुने जाने की उम्मीद है। आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 जून को हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था। वे टॉस से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे।  
          
सेमीफाइनल में अन्य तेज गेंदबाज रूम्मन रईस को वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला था और उन्होंने दो विकेट निकाले थे। इसके अलावा हसन अली ने भी टूर्नामेंट में प्रभावित किया है, लेकिन आमिर की वापसी से पाकिस्तानी टीम में चयन को लेकर माथापच्ची होगी। 
          
हालांकि आमिर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो लीग मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन लंका के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकाले और 28 रन का अहम योगदान दिया था। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख