चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : शाहरुख और सहवाग का 'टोटका' भी काम नहीं आया

Webdunia
रविवार, 18 जून 2017 (18:15 IST)
लंदन। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जब पाकिस्तान की सलामी जोड़ी अजहर अली और फखर जमान अपने बल्ले से रनों का सैलाब बहा रही थी, तब टीवी कॉमेंट्री बॉक्स में वीरेन्द्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद थे और सलामी जोड़ी के टूटने के लिए एक 'टोटका' भी किया था, जो काम नहीं आया। 
 
शुरुआती ओवरों में भी ही अजहर और फखर ने अपनी ख्याति के अनुरूप भारतीय गेंदबाजों को धुनकना शुरू कर दिया था और यही कारण था कि पाकिस्तान का स्कोर लगातार बढ़ता जा रहा था। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के प्रारंभिक ओवरों में पाक बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे। बदलाव के रूप में जब विराट ने स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को लगाया तो उनकी भी जमकर धुनाई हो गई।
 
मैदान पर जब ताबड़तोब रन बन रहे थे, तब कॉमेंट्री बॉक्स में वीरेन्द्र सहवाग और शाहरुख खान परेशान हो गए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि वीरू पाजी अब तो कोई टोटका करना पड़ेगा। वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि हां, ऐसा ही कुछ करते हैं लेकिन मुझे बहुत कम उम्मीद है कि ये टोटका कुछ असर करेगा। सहवाग ने आकाश को कहा कि तुम कुर्सी बदल लो लेकिन आकाश ने कहा कि वीरू पाजी आप कुर्सी बदल लो...
 
कुछ देर बाद सहवाग और शाहरुख ने कुर्सी बदल ली। अब टोटके के तहत सहवाग बीच में आ गए लेकिन मैदान पर रनों की बरसात जारी रही। अजहर और फखर भारतीय गेंदबाजों पर कोई नरमी नहीं बरत रहे थे। सहवाग ने बोले मैंने पहले ही कहा था कि इस टोटके का कोई असर नहीं होगा और आप देख लो दोनों बल्लेबाज मुस्तैदी के साथ जमे हुए हैं। इसके बाद शाहरुख और आकाश ने सहवाग से सहमति जताई। चूंकि शाहरुख और सहवाग को कॉमेंट्री से ब्रेक लेना था, लिहाजा वे चले गए और उनकी जगह सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने संभाल ली... (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख