मोर्गन ने जीत का श्रेय रूट और हेल्स को दिया

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2017 (00:45 IST)
लंदन। बांग्‍लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में मिली आठ विकेट से जीत से उत्साहित इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जीत का श्रेय मैच के शतकवीर जो रूट और 95 रन बनाने वाले ओपनर एलेक्स हेल्स को दिया। 
           
जीत के बाद मोर्गन ने रूट और हेल्स की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा, दोनों ने दबाव के क्षणों में जिस तरह की बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने आसानी से रन बटोरते हुए विकेट को आसान बना दिया। रूट और हेल्स ने अपनी इन पारियों से जबरदस्त फार्म में होने के भी संकेत दिए।
          
उन्होंने कहा, दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद जहां अपने विकेट बचाए रखे, वहीं रनगति भी बरकरार रखी। दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। हम शुरुआत से अंत तक मैच में बने रहे और एक शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज कर सके। 
          
मेजबान कप्तान ने कहा, तमीम इकबाल ने शतक लगाकर बांग्‍लादेश को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गेंदबाज निश्चित रूप से इस मैच में थोड़ा कम प्रभावी रहे, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वे अगले मुकाबलों में वापसी करेंगे। जीत के साथ शुरुआत करने से हमारे मनोबल में बढ़ोतरी हुई है और हम आगे भी इसको जारी रखने की कोशिश करेंगे। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख