मजाक बनकर रह गई पाकिस्तान की गेंदबाजी...

Webdunia
रविवार, 4 जून 2017 (20:49 IST)
विराट कोहली का आसान कैच फहीम अख्तर ने छोड़ा
वेबदुनिया न्यूज 
 
बर्मिंघम। पूरे भारत और समूचे पाकिस्तान की नजर आज बर्मिंघम में चैम्पियंस ट्रॉफी के महामुकाबले पर टिकी हुई थी। इस मैच में भारत की तो बल्ले बल्ले हो गई लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजी महज मजाक बनकर रह गई। उसके हिस्से मे सिर्फ टॉस जीतने की खुशी आई लेकिन भारतीय सूरमा बल्लेबाजों ने अपनी बाजुओं के जौहर से पाकिस्तानी गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 324 रनों का टारगेट मिला...
 
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरुआती ओवरों में बहुत संभलकर बल्लेबाजी की। 25 साल के मोहम्मद आमिर 144 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पहला ओवर डाल रहे थे। पाक कप्तान की दूसरी गलती यह रही कि उन्होंने दूसरा ओवर स्पिनर इमाद वसीम से डलवा लिया। 
 
भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य रखा और तीन ओवर में केवल 5 रन ही बनाए। जैसे जैसे वक्त बीता, भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों को पढ़ने में कामयाब रहे और फिर रोहित और शिखर ने मैदान पर कत्लेआम मचा डाला। शिखर 68 और रोहित 91 रन बनाकर लौटे। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 136 जोड़ डाले, जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव कम हो गया। बाद में कप्तान विराट कोहली और युवराज ने अपने जलवे दिखाए।
युवराज को 9 रनों पर हसन अली ने लड्‍डू कैच टपकाकर जीवनदान दिया, उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और 53 रन बना डाले। 48 रनों पर विराट कोहली का आसान कैच फहीम अशरफ ने छोड़ा। इसके बाद तो विराट भूखे शेर की तरह पाक गेंदबाजों पर टूट पड़े और उन्होंने 81 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। हार्दिक पांड्‍या ने मैच के आखिरी ओवर (48) में मैदान संभालते ही इमाद वसीम की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ डाले। 
 
पाकिस्तान ने आखिरी ओवर भी स्पिनर इमाद से करवाया, जो मजाक बनकर रह गया। पाकिस्तान ने इस मैच में कई कैच छोड़े, उसके दो गेंदबाज तो पैर में मोंच खाकर मैदान से बाहर ही आ गए। ऐसा लग रहा था पाकिस्तान पर इस मैच का इतना अधिक दबाव है कि उसके खिलाड़ी बौखला गए हैं। जब आखिरी दो गेंदें फेंकी जानी शेष थी, तब पाक कप्तान बारिश का हवाला देकर विराट से विनती कर रहे थे कि अब खुदा के लिए मैच खत्म करो... 

पाकिस्तान ने इस मैच में 6 गेंदबाज आजमाए लेकिन इनमें से केवल दो गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले। वहाब रियाज 8.4 ओवर में 87 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज बने। हसन अली ने 10 ओवर में 70, इमाद वसीम ने 9.1 ओवर में 66, शादाब खान ने 10 ओवर में 52, और शोएब मलिक ने 2 ओवर में 10 रन दिए। सिर्फ मोहम्मद आमिर ही ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 8.1 ओवर में केवल 31 रन दिए। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख