बॉल टैंपरिंग: चांदीमल की अपील खारिज, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे

Webdunia
शनिवार, 23 जून 2018 (14:21 IST)
दुबई। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल वेस्टइंडीज के खिलाफ आज बारबडोस में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित करने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ उनकी अपील खारिज हो गई है।
 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा कि,‘न्यायिक आयुक्त माइकल बेलोफ ने दिनेश चांदीमल की अपील खारिज कर दी है। श्रीलंका के कप्तान को शनिवार को सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान गेंद की स्थिति बदलने का दोषी पाया गया था।’
 
आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने गेंद पर बाहरी पदार्थ लगाकर उसकी स्थिति में बदलाव का प्रयास करने का दोषी पाए जाने पर चांदीमल को दो निलंबन अंक दिए थे जो एक टेस्ट या दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंध के बराबर हैं। साथ ही चांदीमल पर उनकी मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
 
दिनेश चांदीमल हालांकि अब तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएगा जो कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। मेजबान टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
 
हालांकि आईसीसी ने श्रीलंका के कोच चंडिका हथुरुसिंघे और मैनेजर असांका गुरुसिन्हा को तीसरे टेस्ट में अपनी जिम्मेदारियां निभाने की स्वीकृति दे दी है क्योंकि इन दोनों ने दूसरे टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरकर खेल की भावना के विपरीत काम करने के आरोप स्वीकार कर लिए हैं।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने मंगलवार को इन पर आरोप लगाए थे। शुरुआती सुनवाई के बाद आईसीसी ने 10 जुलाई को अगली सुनवाई का फैसला किया जिसके बाद सजा पर फैसला होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख