धोनी की विदाई पर कोलकाता के कोच पंडित ने कहा, हम शोर को नजरअंदाज करना जानते हैं

WD Sports Desk
बुधवार, 7 मई 2025 (16:34 IST)
ईडन गार्डन्स में महेंद्र सिंह धोनी के संभावित रूप से अपना आखिरी मैच खेलने की अटकल कोलकाता नाइट राइडर्स के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अहम आईपीएल मुकाबले पर भारी पड़ सकती है लेकिन मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि शोर को कैसे नजरअंदाज किया जाए और खेल पर ध्यान केंद्रित कैसे रखा जाए।

सुपरकिंग्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि गत चैंपियन नाइट राइडर्स की राह भी आसान नहीं है। नाइट राइडर्स के 11 मैच में 11 अंक हैं और प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

धोनी का इस मैदान से व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है लेकिन पंडित ने जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम ‘शोर’ से प्रभावित नहीं है।

पंडित ने सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के मुकाबलों के दौरान हर खिलाड़ी और हर टीम हमेशा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है और चारों ओर बहुत शोर है और अगर आप उस बल्लेबाज से पूछेंगे तो शायद वह कहेगा कि मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सुना।’’

पंडित ने कहा कि खिलाड़ी बाहरी शोर को रोकने में सक्षम हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब लोग मेरे से पूछते थे कि चारों ओर बहुत शोर है और आप कैसे ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन कभी-कभी हम उस शोर को अपने आप अनदेखा कर देते हैं। इसलिए जाहिर है कि जब आप खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो यह इतना मायने नहीं रखता है।’’

मौजूदा सत्र में नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी बार-बार लड़खड़ाती रही है जिससे वे 11 मैच में केवल पांच जीत के साथ अनिश्चितता की स्थिति में फंसे हुए हैं।यह पूछे जाने पर कि क्या टीम दबाव महसूस कर रही है, पंडित ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। हम हमेशा मानते हैं कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है, दुर्भाग्य से यह काम नहीं कर रहा। उम्मीद है कि अगले तीन मैच में यह अपनी प्रतिभा से न्याय करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक खिलाड़ी की क्षमता जानते हैं। हम उन पर विश्वास करते हैं। इसे बनाए रखने के लिए आपको उन्हें बहुत आत्मविश्वास देना होगा, सुनिश्चित करना होगा कि वे खुद पर विश्वास करें।’’

राजस्थान रॉयल्स पर एक रन की जीत के दौरान शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाले रिंकू सिंह लंगड़ाते हुए दिखे और कुछ असहज लग रहे थे लेकिन पंडित ने कहा कि उन्हें किसी चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘वह बिल्कुल ठीक हैं। यह खबर मेरे पास नहीं है। यह खेल का हिस्सा है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख