जितनी जरूरत उतने ही सुरक्षा गार्ड : चेतन चौहान

अवनीश कुमार
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (11:09 IST)
कानपुर। ग्रीनपार्क की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो सुरक्षा गार्डों की भीड़ इकट्ठा होती है, इस बार ऐसा नहीं होगा। जितनी जरूरत होगी उतने ही सुरक्षा गार्ड रखे जाएंगे। जल्द ही स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह बात ग्रीनपार्क का निरीक्षण करने आए खेलमंत्री चेतन चौहान ने कही।

10 और 13 मई को आईपीएल मैच की तैयारियों को लेकर खेलमंत्री ने मीटिंग की जिसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीटिंग में दिए गए निर्देशों की जानकारी दी।
 
उन्होंने ग्रीनपार्क में चल रहे कंस्ट्रक्शन के तहत हो रहे कामों को 6 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि वे अगली मीटिंग 6 मई को करेंगे और तब तक कंस्ट्रक्शन का सारा काम पूरा हो जाना चाहिए। व्यवस्था को लेकर जो छोटी-छोटी खामियां हैं उनमें बिजली, पानी, पेंटिंग और कहीं-कहीं पर टूटी सड़क है, उनका काम 1-2 दिन में पूरी हो जाना चाहिए। 
 
मंत्री ने कहा कि सरकार और यूपीसीए के बीच मैच को लेकर जो समझौता हुआ है, हम उसी के अनुसार ही तैयारियां करेंगे। ग्रीनपार्क में 32,000 लोगों की क्षमता है। उन 32,000 लोगों को वे सारी सुविधाएं दी जाएं, जो उन्हें मिलनी चाहिए। 
 
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के बारे में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, साथ ही सुरक्षा के नाम पर गार्डों की संख्या इतनी ज्यादा आ जाती है कि सीट पर लोगों के बैठने के बजाए गार्ड बैठ जाते थे जिसकी वजह से मैच देखने आए दर्शकों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस बार जितनी जरूरत होगी, उतने ही सुरक्षा गार्ड रखे जाएंगे। 
 
स्टेडियम में खाने-पीने की व्यवस्था के भी इंतजाम होंगे। यहां टंकियों की सफाई कराकर पीने का पानी भरवाया जाएगा। नलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और पानी के टैंकर भी बाहर लगेंगे। ऑफिशियल ड्रिंक कोका-कोला की तरफ से भी पानी का इंतजाम होगा। 
 
खुले में जो सीट लगी है, उस पर उन्होंने कहा कि इस बार तो संभव नहीं है। अगले साल तक इनके लिए कवर करने की व्यवस्था की जा सकेगी। आगे कहा कि कानपुर के लिए 32,000 की क्षमता कम है तथा अगले साल तक ये क्षमता 50,000 कर दी जाएगी। इस बार सभी प्लेयर्स, स्पेक्ट्रेटर्स और वीवीआईपी के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएंगे।
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख