Cheteshwar Pujara ने भी पत्नी पूजा पर भरोसा करके कटवाए बाल

Webdunia
मंगलवार, 19 मई 2020 (18:41 IST)
लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से खेल गतिविधियां बंद हैं और क्रिकेट सैलिब्रिटी घरों में कैद होकर रह गए हैं। फिटनेस के लिए वे अपने-अपने तरीके से वर्कआउट करने में जुटे हैं। इन सैलिब्रिटिज की सबसे बड़ी समस्या बड़े होते बालों की है।
 
भारतीय टीम के विराट कोहली ने इसकी शुरुआत करके खुद ही पत्नी अनुष्का से कहकर बाल कटवाए थे और दूसरे क्रिकेटरों को भी चैलेंज दिया था। अब चेतेश्वर पुजारा को भी अपने बाल कटवाने के लिए पत्नी पूजा की हेल्प लेनी पड़ी।
 
32 बरस के पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी 27 वर्षीया पत्नी बाल काट रही है। उन्होंने लिखा कि अपनी पत्नी पर भरोसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
पुजारा लिखते हैं, 'अगर आप 99 रन पर हों तब आप अपने साथी खिलाड़ी पर ज्यादा भरोसा करेंगे या अपनी पत्नी पर जो आपके बाल काट रही है। क्या लगता है किसके लिए ज्यादा हिम्मत चाहिए।'
 
2013 में चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट (गुजरात) की रहने वाली पूजा से शादी की थी। पूजा ने रिटेल मैनेजमेंट में एमबीए किया है। इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जो 2 साल की हो गई है। 
आमतौर पर क्रिकेट की व्यस्तता के कारण स्टार खिलाड़ी परिवार को समय नहीं दे पाते हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में यह पहला मौका है कि जब स्टार क्रिकेटर इतना अधिक वक्त परिवार के साथ गुजार रहे हैं।
 
पिछले दिनों पुजारा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि हर किसी को अब यह पता हो गया होगा कि साल भर हम चाहे जो भी काम करें, उसकी तुलना में हमारे लिए परिवार के साथ जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।

कभी कभी हमारे पास अपने परिवार और दोस्तों के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है। व्यक्तिगत रूप से मैं इसे पहले से ही जानता था, क्योंकि मैंने इस पर ध्यान लगाया है। मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं।
 
टेस्ट क्रिकेट में विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर ने 77 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 5840 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 5 वनडे में 51 और 30 आईपीएल मैचों में 390 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख