चेतेश्वर पुजारा ने की नॉटिंघमशायर में लौटने की पुष्टि

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (21:26 IST)
लंदन। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने स्पेसकेवर्स काउंटी चैंपियनशिप 2017 सत्र के आखिरी चार मैचों के लिए अपने क्लब नॉटिंघमशायर में लौटने की पुष्टि कर दी है। पुजारा ने नॉटिंघमशायर के लिए  डिवीजन-2 के मैचों में पहले भी अहम भूमिका निभाई है।
         
पिछले सत्र में रेलिगेशन में पहुंच गई नॉटिंघमशायर इस बार शीर्ष लीग में अपनी जगह वापसी के लिए संघर्ष कर रही है। पुजारा हाल ही में श्रीलंका के टेस्ट दौरे से वापस लौटे हैं जहां उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में दो शतकों सहित 77.25 के औसत से 309 रन बनाए थे। 
        
वह नॉटिंघमशायर के लिए ट्रेंट ब्रिज में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ घरेलू मैच के अलावा ट्रेंट ब्रिज में वार्सेस्टरशायर और होप में ससेक्स के लिए मैचों में उपलब्ध रहेंगे। पुजारा ने नॉटिंघमशायर के लिए  डिवीजन-2 के मैचों में पहले भी अहम भूमिका निभाई है और सत्र के शुरू में चार मैचों में 44.6 के औसत से 223 रन बनाए थे।
       
नॉटिंघमशायर के कोच पीटर मूर्स ने कहा खुशी की बात यह है कि पुजारा इस सत्र के शुरू में भी क्लब का हिस्सा थे और वह मैदान और मैदान के बाहर की स्थितियों को अच्छे से जानते हैं। वे एक बढ़िया खिलाड़ी हैं और भारत के लिए वे टेस्ट टीम में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। हमें खुशी है कि अच्छी फार्म में खेल रहा एक खिलाड़ी हमारी टीम में आ रहा है। यह हमारी टीम के लिए  मनोबल बढ़ाने वाला है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख