Ranji Trophy में चेतेश्वर पुजारा का दोहरा शतक, सौराष्ट्र के 7 विकेट पर 581 रन

Webdunia
रविवार, 12 जनवरी 2020 (20:03 IST)
राजकोट। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और शेल्डन जैकसन के साथ उनकी विशाल शतकीय साझेदारी से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'बी' मैच के दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी 7 विकेट पर 581 रन बनाने के बाद घोषित की।
 
पुजारा (248) और जैकसन (161) ने तीसरे विकेट के लिए 294 रन की साझेदारी की। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रेरक मांकड़ (नाबाद 86) ने भी शतक जड़ा। पुजारा आज 162 जबकि जैकसन 99 रन से आगे खेलने उतरे। पुजारा ने 390 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और 1 छक्का मारा जबकि जैकसन ने 299 गेंद की पारी में 7 चौके और छह छक्के जड़े।
 
कर्नाटक की ओर से जगदीश सुचित, पवन देशपांडे और प्रवीण दुबे ने 2-2 विकेट चटकाए। कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (0) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 13 रन बनाए। कर्नाटक की टीम अभी सौराष्ट्र से 568 रन से पीछे है।
 
मध्यप्रदेश की खराब शुरुआत : दिल्ली में रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 120 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी मध्यप्रदेश की शुरुआत खराब रही। रेलवे ने आज 3 विकेट पर 104 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 244 रन बनाए। 
 
टीम की ओर से दिनेश मोर (45) शीर्ष स्कोरर रहे जबकि सलामी बल्लेबाज मृणाल देवधर ने 44 रन का योगदान दिया। सौरभ सिंह (38), विक्रांत राजपूत (37) और हर्ष त्यागी (36) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रेलवे ने हालांकि अंतिम 5 विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए।
 
मध्यप्रदेश की ओर से कुलदीप सेन और मिहिर हिरवानी ने 3-3 विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश ने 120 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 47 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा 19 जबकि कप्तान नमन ओझा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम अब भी 73 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। 
 
मुंबई के कप्तान आदित्य तारे का शतक : चेन्नई में कप्तान आदित्य तारे (154) के शतक और निचले क्रम के उम्दा योगदान से मुंबई ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 488 रन बनाए। तारे ने 253 गेंद की अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के मारे।
 
मुंबई की टीम 6 विकेट पर 284 रन से आगे खेलने उतरी। तारे ने 69 रन से आगे खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शशांक अतार्डे (58) के साथ आठवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तुषार देशपांडे ने भी नाबाद 39 रन बनाए।
 
तमिलनाडु की ओर से आर साई किशोर ने 4 जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में तमिलनाडु ने सतर्क शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 66 रन बनाए। अभिनव मुकुंद 52 जबकि एल सूर्य प्रकाश 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
उत्तर प्रदेश बनाम बड़ौदा : ग्रुप 'बी' के एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 431 रन बनाए। टीम आज 5 विकेट पर 295 रन से आगे खेलने उतरी। टीम की ओर से मोहम्मद सैफ (123) और उपेंद्र यादव (100) ने शतक जड़ने के अलावा छठे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की।
 
इसके जवाब में बड़ौदा ने सतर्क शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 82 रन बनाए। आदित्य वाघमोड़े और विष्णु सोलंकी 34-34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख