चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 256, इंडिया ब्लू के 693

Webdunia
रविवार, 11 सितम्बर 2016 (20:01 IST)
ग्रेटर नोएडा। श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 256) के शानदार दोहरे शतक और शेल्डन जैक्सन (134) की लाजवाब शतकीय पारी तथा दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 243 रन की साझेदारी के बदौलत इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन रविवार को तीसरे सत्र में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 693 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी।
            
पुजारा ने 363 गेंदों पर नाबाद 256 रन में 28 चौके लगाए  और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करिअॅर में 10 हजार रन पूरे कर लिए। जैक्सन ने 204 गेंदों पर 134 रन में 15 चौके और दो छक्के लगाए। जैक्सन ने भी प्रथम श्रेणी में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 59.4 ओवर में 243 रन की साझेदारी हुई।
           
इंडिया ब्लू ने सुबह तीन विकेट पर 362 रन से आगे खेलना शुरू किया। पुजारा ने 111 रन और दिनेश कार्तिक ने 55 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कार्तिक अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए। कार्तिक ने 69 गेंदों पर 55 रन में आठ चौके लगाए।
            
कार्तिक का विकेट 362 रन पर गंवाने के बाद इंडिया ब्लू को पुजारा और जैक्सन ने अपनी बेहतरीन पारियों से मजबूती प्रदान की। 28 वर्षीय पुजारा यह 33वां प्रथम श्रेणी शतक है जबकि 29 वर्षीय जैक्सन ने अपना 11वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। पुजारा के साथ रवींद्र जडेजा 48 रन बनाकर नाबाद रहे। 
             
इंडिया रेड के लिए सांगवान ने 22 ओवर में 69 रन पर एक विकेट, लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 41 ओवर में 171 रन पर दो विकेट, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 44 ओवर में 214 रन पर एक विकेट और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 ओवर में 59 रन पर एक विकेट लिया। 
 
इसके जवाब में इंडिया रेड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अभिनव मुकुंद (02) और सुदीप चटर्जी (0) के विकेट खोकर 16 रन बना लिए। शिखर धवन(14) और कप्तान युवराज सिंह खाता खोले बिना क्रीज पर हैं। (वार्ता) 
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख