पुजारा 'खुश', युवराज 'हैरान', गंभीर की नजरें रणजी ट्रॉफी पर

Webdunia
गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (08:33 IST)
ग्रेटर नोएडा। दलीप ट्राफी फाइनल के बाद खिलाड़ियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली जिसमें चेतेश्वर पुजारा अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं जबकि युवराज सिंह अपने तेज गेंदबाजों के गुलाबी गेंद को स्विंग कराने में विफल रहने से हैरान हैं। साथ ही भारतीय टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए गए गौतम गंभीर की नजरें अब रणजी ट्रॉफी पर टिकी हैं।
 
दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में 166 और नाबाद 256 रन की पारी खेलने वाले पुजारा ने कहा कि यह न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अच्छी तैयारी है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। मुझे हमेशा लगता है कि जब भी मैं टिक जाउं तो मुझे बड़ी पारी खेलनी है और टीम की मदद करनी है। पुजारा ने कहा कि उन्होंने गुलाबी गेंद से खेलने का लुत्फ उठाया लेकिन गुगली को देखने में अब भी समस्या आ रही है।
 
युवराज सिंह निराश हैं और वे साथ ही हैरान हैं कि उनके गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। गुलाबी गेंद के बारे में पूछने पर युवराज ने हैरानी भरा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि  इस पर (गुलाबी गेंद पर) प्रतिक्रिया देना कुछ मुश्किल है क्योंकि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद काफी स्विंग नहीं कर रही थी जबकि जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तो यह स्विंग कर रही थी। यह अब भी रहस्य है। 
 
इंडिया ब्ल्यू टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा अपना काम अच्छी तरह करने के बाद अब उनकी नजरें रणजी ट्राफी पर हैं। उन्होंने कहा कि अब इसे (रणजी ट्रॉफी) जीतना चाहता हूं। दिल्ली ने पिछले कुछ समय से रणजी ट्रॉफी नहीं जीती है। उन्होंने पेशेवर प्रदर्शन के लिए टीम की तारीफ की।(भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख