यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल इस तारीख को खेलेंगे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

Webdunia
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (13:57 IST)
जमैका: अगले साल 8 जनवरी से 16 जनवरी के बीच वेस्टइंडीज़, आयरलैंड की मेज़बानी करेगा। इस सीरीज़ में तीन वनडे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। माना जा रहा है कि यह क्रिस गेल का विदाई मैच होगा क्योंकि टी20 विश्व कप के समय गेल ने अपने घरेलू मैदान जमैका से ही क्रिकेट से विदाई लेने की इच्छा ज़ाहिर की थी।

हालांकि इस दौरान गेल वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। यह सीरीज़ विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी, जिसके अंकों के आधार पर 2023 वनडे विश्व कप की टीमें तय की जाएगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, "हम लोगों को भी लगा कि उन्हें अपने घर से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए।

आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ से हमें यह मौक़ा मिलेगा। क्रिस गेल जैसे महान कद के खिलाड़ी के लिए ऐसा करना बहुत ज़रूरी और उचित है कि वे अपने घरेलू समर्थकों के सामने उन्हें धन्यवाद देते हुए क्रिकेट से संन्यास लें।"
इससे पहले आयरलैंड ने 2020 में वेस्टइंडीज़ का दौरा किया था। तब टी20 सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ हुई थी, जबकि वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ 3-0 से जीता था। जमैका के ही सबाइना पार्क ग्राउंड में आयरलैंड ने 2007 विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

फॉर्म की बात करें तो क्रिस गेल का बल्ला इस बार काफी फीका रहा। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए शतक के बाद वह एक बार अर्धशतक भी नहीं बना पाए। 2021 के विश्वकप में तो वह कुल मिलाकर 5 मैचों में 50 के ऊपर रन नहीं बना पाए। वह सिर्फ 45 रन बना पाए।

ऐसा रहा है करियर

गेल ने 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1899 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 28.11 और स्ट्राइक रेट 137.31 का रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाये है।

गेल ने टी20 के समग्र करियर में 445 पारियों में कुल 14,321 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल है।वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने 103 टेस्ट में 7214 रन और 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन बनाये हैं।

तीन वनडे और एक टी-20 मैच के लिए वेस्ट इंडीज का दौरा करेगा आयरलैंड

आयरलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में तीन वनडे और एक टी-20 मैच के लिए वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी। वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी, जिसमें वेस्ट इंडीज वर्तमान में आठवें, जबकि आयरलैंड चौथे स्थान पर है।

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने सोमवार को जनवरी 2022 में आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल जारी किया। आयरलैंड के तीन वनडे और दो टी-20 मैचों के लिए अमेरिका के दौरे के बाद होने वाले इस दौरे की मेजबानी जमैका का सबीना पार्क करेगा।

क्रिकेट जगत में चल रही खबरों के मुताबिक आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच क्रिस गेल का वेस्ट इंडीज के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट वेस्ट इंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने इससे पहले यह संकेत दिया था कि वह क्रिस गेल को उनके होमटाउन में फेयरवेल मैच देने के विचार को लेकर खुले हैं।

उल्लेखनीय है कि आयरलैंड दूसरी बार वेस्ट इंडीज का दौरा करेगा। उसने आखिरी बार जनवरी 2020 में कैरेबियन का दौरा किया था, जिसमें वेस्ट इंडीज ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी, जबकि आयरलैंड ने टी-20 सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था।

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने एक बयान में कहा, “ हम जनवरी में आयरलैंड का वेस्ट इंडीज में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उसने पिछली बार 2020 में कैरेबियन का दौरा किया था और हमारे बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए थे, इसलिए हम नए साल की शुरुआत के लिए एक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला की उम्मीद कर सकते हैं। ”

क्रिकेट आयरलैंड के उच्च प्रदर्शन निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने कहा, “ हम कैरिबियन में वापस आकर खुश हैं जहां हमारे पास बहुत सारी बेहतरीन यादें हैं। विश्व कप सुपर लीग आयरलैंड के लिए एक महत्वपूर्ण शेड्यूल है, क्योंकि हम अगले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास कर रहे हैं। 2020 में श्रृंखला कुछ भी हुआ हो, लेकिन हम जनवरी में एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला के लिए तैयार हैं। ”

वेस्टइंडीज़ बनाम आयरलैंड सीरीज का कार्यक्रम

8 जनवरी - पहला वनडे
11 जनवरी - दूसरा वनडे
14 जनवरी - तीसरा वनडे
16 जनवरी - एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय (डे/नाइट)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

अगला लेख